बाबूपुर में पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण शुरू

उद्यानिकी के माध्यम से किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. उक्त बातें पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने कही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:35 PM
an image

कुंडहित. सब्जी की खेती और उद्यानिकी के माध्यम से किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. उक्त बातें पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने कही. उन्होंने शुक्रवार को बाबूपुर पंचायत भवन में कृषि विभाग की ओर से आयोजित सब्जी की खेती एवं उद्यानिकी प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे. कहा कि हमारे क्षेत्र में मुख्य रूप से धान की फसल उगाई जाती है. इसके बाद किसानों के खेत खाली रहती है. ऐसे में अगर सही ढंग से सब्जी की खेती करें अथवा अपने खाली जमीन पर उद्यान लगाएं तो आय में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. गौरतलब है कि शुक्रवार को बाबूपुर पंचायत भवन में 5 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य रीना मंडल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version