पबिया में ऑटो पलटने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल
गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के पबिया में गुरुवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के पबिया में गुरुवार को सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बारे में बताया गया कि सवारी भरी ऑटो तेज रफ्तार में थी. आगे से भी तेज रफ्तार से एक वाहन आ रहा था. इससे ऑटाे संख्या जेएच 21जी 9087 पलट गयी. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, जिस ऑटो से हादसा हुआ उसी में सबको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पबिया लाया गया. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पबिया में भर्ती कराया गया. सभी घायल कोरीडीह गांव मोहडार टोला के निवासी हैं. नये साल में सभी पिकनिक मनाने के लिए मैथन जा रहे थे. ऑटो पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. सड़क दुर्घटना में घायलों शांति देवी, गुड़िया देवी, योगन दास, रानी कुमारी, छोटू दास सभी गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय सोनू सिंह सहित ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पबिया में भर्ती कराया, जहां डॉ विनोद ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा दिया. सदर अस्पताल में तुरंत सभी घायलों को उपचार शुरू किया गया. सभी का इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है