कुंडहित. प्रखंड सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ जमाले राजा ने की. कहा कि गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण का समय सारणी तय समय के अनुसार किया जायेगा. झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुबह 7:25 बजे प्राथमिक विद्यालय बाघाशोला में शुरु होकर 10:00 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में समाप्त होगा. कहा सुबह 7:25 बजे प्राथमिक विद्यालय बाघाशोला, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 7:42 बजे, सिंहवाहिनी पल्स टू उच्च विद्यालय में 7:57 बजे, भागवत झा आजाद इंटर कॉलेज में 8:15 बजे, डिग्री महाविद्यालय में 8:18 बजे, पशुपालन कार्यालय में 8:25 बजे, आरइओ कार्यालय में 8.30 बजे, किसान भवन में 8:53 बजे, अंचल सह प्रखंड कार्यालय में 9:00 बजे, कुंडहित पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:20 बजे, कुंडहित थाने में 9:25 बजे, एनजीओ प्रगति कार्यालय में 9.50 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 10:00 बजे झंडोत्तोलन होगा. मौके पर सीओ सीताराम महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है