चुनाव में आयोग के दिशा निर्देशों का करें अनुपालन : सामान्य प्रेक्षक
नाला विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अभिजित सिंह, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक महिंदर पाल ने बैठक की.
जामताड़ा. नाला विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अभिजित सिंह, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक महिंदर पाल ने बैठक की. इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से अद्यतन प्रगति की जानकारी ली. दोनों सामान्य प्रेक्षकों ने को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं (एएमएफ) की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई न हो. प्रशिक्षण कोषांग की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षण, चुनाव के लिए वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, इवीएम, वीवीपैट की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, सी-विजिल, पोस्टल बैलेट, स्वीप के गतिविधि, पेड न्यूज से संबंधित की जानकारी ली. सभी कोषांगों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए निर्वाचन के दायित्व को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी नाला सह एसी पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी जामताड़ा सह एसडीओ अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजय कुमार सिंह, डीएओ संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है