आदिवासी दिवस पर लाभुकों को दिया जायेगा वनाधिकार का पट्टा : डीसी
डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.
जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने विभागवार संचालित योजनाओं/कार्यों के क्रियान्वयन एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. कहा जो भी योजनाएं चल रही है, उसमें अपेक्षित प्रगति लाएं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान करें. कार्यालय में आने वाले लाभुकों को अनावश्यक रूप से परेशान न करें, छोटी-छोटी समस्या के कारण उन्हें दौड़ायें नहीं, बल्कि उनकी समस्या को हल करें. राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएफओ को जिले के विभिन्न स्थानों में अधिक से अधिक पौधरोपण करने का निर्देश दिया. सभी सरकारी कार्यालय परिसर व उसके अगल बगल में आवश्यकतानुसार पौधा लगाने को कहा. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को योजनाओं का लाभ देने निर्देश दिया. अगर कोताही बरती गयी तो संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन प्रत्येक प्रखंडों से 15-15 लाभुकों को वनाधिकार पट्टा दिया जायेगा. इसके लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें. उन्होंने उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं जाहेरथान, कब्रिस्तान घेराबंदी आदि का कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा. कल्याण विभाग से संचालित छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ताकि छात्र छात्राओं को आवासन में किसी भी प्रकार का समस्या न हो. कृषि विभाग को डीसी ने किसानों के बीच बीजों का ससमय करने का निर्देश दिया. कहा कि शत प्रतिशत बीजों का वितरण सुनिश्चित करेंगे. मौके पर डीएफओ राहुल कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है