वन विभाग ने जहरीला सांप पकड़कर जंगल में छोड़ा
अंबा गांव में एक दुकान में सोमवार को जहरीला सांप निकला.
कुंडहित. प्रखंड के अंबा गांव में एक दुकान में सोमवार को जहरीला सांप निकला. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के एक्सपर्ट टीम ने सांप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. सांप पकड़े जाने के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अंबा निवासी तारापद दां का पूर्व टोला में अपना दुकान है. उन्होंने दुकान खोलते ही जहरीला सांप देखा. इसके बाद वह हल्ला करने लगे. बता दें कि इन दिनों उमस भरी गर्मी और बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण जहरीले सांप-बिच्छु रिहायशी इलाकों घुस जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है