विद्यालय में इको क्लब का गठन कर बच्चों को जोड़ें : डॉ दिलीप
डायट पबिया के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने जिले के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया.
जामताड़ा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह एवं फील्ड मैनेजर वरुण कुमार ने शुक्रवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा में हो रहे प्रोजेक्ट रेल के परीक्षा संचालन का अनुश्रवण किया. परीक्षा दे रहे बच्चों से कहा कि स्पेशल प्रोजेक्ट रेल का कॉपी बनाएं और प्रत्येक सप्ताह उसी कॉपी में परीक्षा दें. डायट प्रभारी ने विद्यालय में शिक्षकों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट रेल के संबंध में जानकारी साझा किया. कहा कि परीक्षा के बाद बच्चों के साथ डाउट्स प्रश्नों पर डिस्कशन करें, जो बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं अथवा टॉप करते हैं उनका नाम सहित फोटो नोटिस बोर्ड पर लगायें. बच्चों को प्रार्थना सभा में सम्मानित करें. प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत पोषण वाटिका का निर्माण करने व इको क्लब का गठन कर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने को कहा. उन्होंने महीना में एक दिन बैगलेस डे मनाने की बात कही. बैगलेस डे के दिन बच्चों को विद्यालय परिसर में शिक्षकों की टीम के साथ विभिन्न गतिविधियों से जोड़ें. पर्यावरण एवं पेड़ पौधों के रख रखाव से होने वाले लाभ पर चर्चा करें. बच्चे परीक्षा के माध्यम से विषय के डाउट्स को शिक्षकों के साथ डिस्कशन कर समाधान करते हैं. इस निमित्त राज्य स्तर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया गया है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है