सीएम बहन-बेटी स्वावलंबन योजना का फाॅर्म नहीं हुआ है निर्गत : डीसी

मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना " प्रारंभ किया गया है, लेकिन फॉ निर्गत नहीं किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:36 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने जिलावासियों को सूचित करते हुए कहा है कि राज्य सरकार की ओर से 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए “मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना ” प्रारंभ किया गया है. वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से योजना का फॉर्म सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से भराये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है, जबकि विभाग व जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से किसी प्रकार का फॉर्म निर्गत नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है कि विभाग से सूचना या फॉर्म प्राप्त होने पर उक्त योजना से संबंधित फॉर्म का वितरण निशुल्क संबंधित कार्यालयों से आमजन प्राप्त कर सकेंगे. जिलावासी अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई ऐसा कृत्य करता है, तो उसकी सूचना सीधे हमें दें, उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version