कुंडहित में याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी
भाजपा ने कुंडहित में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया.
कुंडहित. भाजपा ने कुंडहित में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो आदि कार्यकर्ताओं ने स्व वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री महतो ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ भाजपा के, बल्कि पूरे देश के एक अनमोल रत्न थे. उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग और उनके सिद्धांत आज भी पथ प्रदर्शक है. उनके सपनों को साकार करना हम सबों की सामूहिक जवाबदेही है. मौके पर मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, गया प्रसाद मंडल, कुंदन गोस्वामी, रबी बाद्यकर, अन्न गोपाल मंडल, बिपद खां, जगबंधु घोष आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है