जामताड़ा के चार बच्चों ने मैथ्स कंपटीशन में लहराया परचम

दुर्गापुर में आयोजित क्षेत्रीय मैथ्स कंपटीशन में उत्थान एबाकास, जामतड़ा के चार बच्चों ने रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:42 PM

जामताडा. दुर्गापुर में आयोजित क्षेत्रीय मैथ्स कंपटीशन में उत्थान एबाकास, जामतड़ा के चार बच्चों ने रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. मैथ्स कंपटीशन में जामताड़ा सेंटर से सात बच्चों ने प्रतिनिधित्व किया, जिसमें चार बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने ग्रुप में रैंक हासिल किया है. किड्स वन ग्रुप में अभिज्ञान सिंह ने दशम स्थान एवं बेसिक ग्रुप में इशिता सेन, प्रियागी मंडल एवं अंजलि मंडल ने क्रमशः चौथा, पांचवा एवं छठा रैंक प्राप्त कर अपने जोहर का परिचय दिया. उत्थान एबाकस के निदेशक अरूप मित्रा ने इस सफलता के लिए बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सेंटर का शुभारंभ पांच माह पहले जामताड़ा में किया गया था. 870 प्रतिभागियों के बीच इस तरह का रैंक हासिल करना निश्चित रूप से हमारे लिए गौरव की बात है. एबाकस के बारे में उन्होंने कहा कि चार वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे-बच्चियों के लिए यह एक बेहतर मंच है. मानसिक एकाग्रता एवं टाइम मैनेजमेंट के साथ आसान तरीके से बच्चों को मैथ्स का गुणा-भाग सिखाया जाता है. इससे बच्चों का मैथ्स के प्रति रुचि बढ़ता है. प्रतियोगिता में सेंटर के छात्र शिवांश मिश्रा, अर्नब मंडल एवं युसूफ के साथ शिक्षिका साथी राय ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. प्रतिभागी टीम का नेतृत्व सुब्रत मिश्रा व कौशिक मित्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version