गर्मी से उमवि में चार बच्चों की बिगड़ी तबीयत

उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोकीडीह में उमस भरी गर्मी से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:33 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर शैक्षणिक अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोकीडीह में उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. स्कूलों का नया समय शिक्षकों और छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बच्चों को सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. बच्चे स्कूल जाने से पहले सुबह की भागदौड़ में खाना नहीं खाना चाहते. वे खाली पेट स्कूल जाते हैं. स्कूल की छुट्टी के बाद उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में घर लौटना पड़ता है. इस कारण भीषण गर्मी में छात्र बेहोश हो जा रहे हैं. शिक्षक बिहारी रजक व अजीत ओझा ने बताया कि सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोकीडीह में अध्ययनरत चार छात्रों की अचानक तबीयत खराब होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version