करमाटांड़ से चार साइबर आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से 22 मोबाइल व 30 सिम कार्ड जब्त किये गए हैं. साइबर आरोपी यू-ट्यूब के माध्यम से अन्य प्रदेशों की भाषा सीखकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर चार साइबर आरोपियों काे गिरफ्तार किया है. इसको लेकर मंगलवार को साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि साइबर अपराध के विरुद्ध करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल एवं बरमुंडी गांव में छापेमारी की गयी. इस क्रम में साइबर अपराध करते चार साइबर आराेपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर आरोपी में नवाडीह गांव का अबुल कलाम, बरमुंडी गांव का सद्दाम अंसारी, नाजीर अंसारी व हुसैन अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से 22 मोबाइल व 30 सिम कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 28/2024 धारा 414, 419, 420, 468, 471, 120 बी भादवि एवं 66 बी सी डी आईटी एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्ताें को मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है.
स्क्रीन शेयरिंग एप का इस्तेमाल कर ठगी को दे रहे अंजाम :
साइबर डीएसपी ने कहा कि सभी गिरफ्तार साइबर अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड की सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे. साथ ही फोनपे में दो हजार रुपये का कैशबैक का मैसेज भेजते हैं तथा ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते हैं और एक्सेप्ट होते ही फोनपे एप में पैसा प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे. कहा कि ये सभी अभियुक्त बिहार, यूपी, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र के लोगों का कॉल कर ठगी का शिकार बनाते थे. सभी अभियुक्त यू-ट्यूब के माध्यम से केरल व अन्य राज्यों की भाषा भी सीख रहे हैं. साथ ही ठगी के पुराने तरीकों को छाेड़ रहे हैं और नये तरीके को एक्सपर्ट के सहयोग से सीख रहे हैं.
छापेमारी दल में ये थे शामिल :
छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम, साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, आरक्षी अब्दुल गनी, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु माझी, सुनील हाँसदा, दीपक सोरेन, रंजीत दास, रवीन्द्र कुमार ठाकुर, चंदन कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है