सिकरपोसनी गांव से चार साइबर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
साइबर डीएसपी अशाेक कुमार राम के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.
जामताड़ा. साइबर डीएसपी अशाेक कुमार राम के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सिकरपोसनी गांव से चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साइबर डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में महेशपुर गांव के शंकर मंडल, कालाझरिया गांव के सूरज मंडल, सिकरपोसनी गांव के उमेश मंडल व किशन मंडल शामिल है. इन सभी के पास से दो प्रतिबिंब सिम, 12 मोबाइल व 25 सिम जप्त किया है. इन चारों अभियुक्तों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 33-2024 में धारा 413, 412, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि एवं 66 बी सी डी आइटी एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी ने बताया कि डीएस, इएस इलेक्ट्रिसिटी का एक एप्लीकेशन है, उसे साइबर अभियुक्त डाउनलोड कर कस्टमर केयर का डिटेल निकाल कर फोन करता है. इसके बाद बिजली अपडेट करने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करता है. कहा आरोपी वाट्सअप के माध्यम से स्क्रीन शेयर कर क्रेडिट कार्ड का डिटेल प्राप्त कर लेता है, जिससे बाद ठगी करता है. वहीं महेशपुर गांव के शंकर मंडल सजायाप्ता है. साइबर ठगी मामले में एक वर्ष की कारावास की सजा एवं 50 हजार हजार रुपये का जुर्माना जामताड़ा कोर्ट की ओर से लगाया गया था. बताया कि शंकर मंडल के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 55- 2020 धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि एवं 66 बी सी डी आईटी एक्ट का मामला दर्ज है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान आदि मौजूद थे. छापेमारी दल में साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम के अलावे, नारायणपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल अभिषेक, आरक्षी दीपक सोरेन, रंजीत दास, मनोज तुरी, प्रकाश तुरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है