जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता लगी है. करमाटांड़ व जामताड़ा थाना क्षेत्र से साइबर अपराध करते चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी एएसपी अमित कुमार ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर जयंत तिर्की को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के गादीकजरा, बारादहा व सिंदरजोरी में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. सोनबाद गांव के विश्वरूप दत्ता, गादीकजरा गांव के राकेश दास, बारादहा गांव के महरूद्दीन अंसारी व सिंदरजोरी गांव के जितन सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार इन सभी अभियुक्तों के पास से 34,600 रुपये नकद, 18 मोबाइल, 16 सिम, 10 एटीएम, 06 पासबुक, 02 आधार कार्ड व दो पैन कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 57/2024 दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. एएसपी ने बताया कि इन सभी अभियुक्तों की अपराध शैली फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को फोन करके एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करते हैं और साइबर ठगी करते है. साथ ही बैंक ऑफ बड़ोदा का क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगा करता है. ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों से ठगी करता था. मौके पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम, साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है