नारायणपुर के पबिया से चार साइबर ठग गिरफ्तार, 23 मोबाइल जब्त

जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:12 PM

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा डीएसपी चंद्र शेखर ने बुधवार को साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती, एएसआइ स्टेनली हेंब्रम को शामिल करते हुए नारायणपुर के पबिया गांव के (रायडीह) हरिण तालाब के पास छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर अपराध करते चार साइबर ठगों को दबोचा गया. गिरफ्तार साइबर ठगों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरूवा गांव के काशेद अंसारी व सदाव अंसारी, नारायणपुर पतरोडीह गांव के सिद्दिक अंसारी व बांकुडीह गांव आशिक अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से 23 मोबाइल, 25 सिम, 03 एटीएम, 02 आधार कार्ड व 03 पैन कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी चारों साइबर ठगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 11/2025 में धारा 111(2) (आईआई)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बीएनएस 2023 एंड 66(बी) (सी) (डी) आइटी एक्ट अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त क्रेडिट, डेबिट कार्ड का फेसबुक में एड डालकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने संबंधी लोगों की शिकायत पर समस्या का समाधान करने के नाम पर एपीके फाइल एवं अन्य लिंक भेजकर साइबर ठगी करता है. बताया कि ये सभी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड के लोगों से ठगी करता है. मौके पर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version