करमाटांड़ से 1.14 लाख नकद के साथ चार साइबर ठग गिरफ्तार
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ के सियाटांड़ व मट्टांड गांव में छापेमारी कर एक लाख चौदह हजार रुपये नकद के साथ चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
इन्हें किया गया गिरफ्तार देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के जागाडीह गांव के निरंजन मंडल, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चामलीटी गांव के मुकेश मंडल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली-झिलुवा गांव के मुकेश मंडल व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मट्टांड़ गांव के आनंद देव मंडल ये सामान बरामद 20 मोबाइल, 29 सिम, तीन एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड जब्त किये गये हैं संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ के सियाटांड़ व मट्टांड गांव में छापेमारी कर 1.14 लाख रुपये नकद के साथ साइबर ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को साइबर थाने में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्रशेखर, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा, एसआइ मनीष कुमार गुप्ता ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ और मट्टांड़ गांव में छापेमारी की. इस दौरान साइबर अपराध करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के जागाडीह गांव के निरंजन मंडल, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चामलीटी गांव के मुकेश मंडल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली-झिलुवा गांव के मुकेश मंडल व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मट्टांड़ गांव के आनंद देव मंडल शामिल हैं. इन सभी के पास से एक लाख 14 हजार रुपये नकद, 20 मोबाइल, 29 सिम, 03 एटीएम, 01 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 80-2024 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त बिजली बिल जमा नहीं करने व लाइन काटने का अपडेट की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग ऐप जैसे एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर साइबर ठगी करते थे. एसपी ने बताया कि झिलुवा के मुकेश मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. यह जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 27-2022 के आरोपित है. ये सभी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार के लोगों से ठगी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है