डकैती की योजना बनाते मोहड़ा गांव से चार बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
जामताड़ा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते मोहरा गांव से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जमताड़ा-धनबाद हाइवे स्थित मोहड़ा गांव के पुल के समीप डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रहा, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे. इसका खुलासा एसपी एहतेशाम वकारिब ने शुक्रवार को जामताड़ा थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया. युवक के अपहरण मामले में एसआइटी का किया गया था गठन उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को जामताड़ा थाना अंतर्गत सोनबाद गांव के युवक उत्तम नाग के अपहरण की घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया. इसमें थाना प्रभारी राजेश मंडल, तकनीकी प्रभारी संतोष कुमार व अन्य कर्मियों को शामिल किया गया था. मिली सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई टीम ने मिली सूचना के आधार पर जामताड़ा-धनबाद पुराना उच्च पथ, मोहड़ा पुल के निकट सुनसान स्थान में डकैती की योजना की तैयारी करते हुए कुल छह अपराधियों में से चार को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है. इसमें देवघर जिले के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के बंशुमी गांव के आजाद अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के आसिफ अंसारी, इसराफिल अंसारी व चंद्रपुर गांव के जितेंद्र महतो शामिल थे, जबकि दाे बदमाश भागने में सफल रहे. आजाद अंसारी के विरुद्ध कई आपराधिक मामले हैं दर्ज एसपी ने बताया कि आजाद अंसारी उर्फ नुनुवा के विरुद्ध गिरिडीह जिला के बेंगाबाद, मार्गोमुंडा, अहिल्यापुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्तमान में नारायणपुर, मार्गोमुंडा, ताराटांड़, अहिल्यापुर, गण्डेय, पथरौल थाने के कई कांडों में भी वांछित है. सोनबाद से युवक के अपहरण में उसने अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. हालांकि अपरहृत युवक को पुलिस के दबाव में फौरन छोड़ दिया गया था. बदमाशों के पास से लोडेड देसी पिस्टल का गया बरमद गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस केएफ 7.65 लिखा हुआ, दो इंफिनिक्स कंपनी का मोबाइल, एक आइटेल कंपनी का मोबाइल, एक पोको कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने कहा फरार दोनों अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी दल में जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, नारायणपुर प्रभाग पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार महतो, एसआइ अलखनाथ चौबे, एसआइ कृष्णा कुमार, तकनीकी शाखा के संतोष कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है