चोरी से बिजली जलाने वाले चार लोगों को लगा फाइन
करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुरुवा गांव में बिजली चोरी कर जलाने को लेकर खबर मिलते ही बिजली विभाग ने कुरुवा गांव के तहस बीवी के घर में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुरुवा गांव में बिजली चोरी कर जलाने को लेकर खबर मिलते ही बिजली विभाग ने कुरुवा गांव के तहस बीवी के घर में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. इसके बाद तहस बीवी से 19051 रुपये फाइन किया. वहीं कबीर मियां बिजली का टोका लगाकर जलाने के क्रम में पकड़े गये. इस पर 15876 रुपये फाइन किया गया. मतलू तुरी भी टोका लगाकर बिजली जलने के क्रम में पकड़े जाने पर 1951 रुपये फाइन किया गया है. शराफत अंसारी भी टोका लगाकर बिजली जलाने के क्रम में 15876 रुपये फाइन किया गया है. सभी ग्राम कुरुवा निवासी के विरुद्ध करमाटांड़ थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है