उमराह हज यात्रा के लिए मोहडार के चार यात्री मक्का-मदीना रवाना
नारायणपुर प्रखंड के मोहडार गांव से चार यात्री मंगलवार को उमराह हज यात्रा में मक्का और मदीना के लिए रवाना हुए.
नारायणपुर. प्रखंड के मोहडार गांव से चार यात्री मंगलवार को उमराह हज यात्रा में मक्का और मदीना के लिए रवाना हुए. यात्रियों में बुधन मियां और उनकी पत्नी तथा डॉ निजाम अंसारी और उनकी पत्नी शामिल हैं. यात्रियों को रवाना करने से पहले भव्य विदाई समारोह का आयोजन मोहडार गांव में किया गया. इस समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौलाना जाकिर हुसैन ने विशेष रूप से यात्रा की सफलता की दुआ दी. उन्होंने कहा कि उमराह हज यात्रा सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक सफर भी है, जो हर मुसलमान के जीवन में बदलाव लाता है. मौलाना जाकिर हुसैन ने सभी यात्रियों को यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. विदाई समारोह के दौरान गांव के लोग एकत्रित हुए और हज यात्रा को लेकर अपनी खुशी का इज़हार किया. सभी यात्री जामताड़ा से सड़क मार्ग से कोलकाता एयरपोर्ट गये. जहां से मुंबई होते हुए हवाई मार्ग से मक्का-मदीना के लिए रवाना होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है