करमाटांड़ क्षेत्र में साइबर क्राइम को अंजाम देते चार ठग गिरफ्तार
पुलिस ने साइबर अपराध को अंजाम देते हुए चार साइबर आरोपित को करने में सफलता पायी.
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत रतनोडीह और सियाटांड़ गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराध को अंजाम देते हुए चार साइबर आरोपित को करने में सफलता पायी. शनिवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि उक्त गांवों में साइबर अपराध को कुछ लोगों द्वारा अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. साइबर पुलिस ने रतनोडीह गांव से दीपू कुमार मंडल और विक्की कुमार मंडल को साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया, जबकि सियाटांड़ गांव से जगेश मंडल और विक्की कुमार मंडल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, गैस एजेंसी के सप्लायर आदि बनकर लोगों को कॉल किया करते हैं और उन्हें झांसे में लेकर विभिन्न माध्यमों से ठगी करते हैं. बताया कि इन चारों साइबर आरोपितों के पास से 15 मोबाइल और 18 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में जगेश मंडल के बाबत जानकारी मिली कि यह साइबर ठग पूर्व में भी छत्तीसगढ़ के अर्जुनी थाने में दर्ज एक मामले में आरोपित हैं. बताया कि सभी गिरफ्तार साइबर आरोपितों को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है