एससी-एसटी मामले के चार पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में एससी, एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:21 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में एससी, एसटी (अत्याचार निवारण), अधिनियम के तहत जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज ने प्राप्त कुल चार मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा. समिति ने सभी मामलों पर बारी बारी से समीक्षा की. सर्वसम्मति से प्राप्त सभी प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए सभी मामलों में मुआवजा राशि के 25 प्रतिशत यानी 25 हजार रुपए पीड़ित, वादी, वादिनी को भुगतान करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी, जामताड़ा विधायक प्रतिनिधि मो अजहरूद्दीन, नाला विधायक प्रतिनिधि परेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version