अवैध विदेशी शराब लोड चारपहिया वाहन जब्त

एक चारपहिया वाहन में मार्बल व प्लाय से ढक कर अवैध शराब ले जा रहे वाहन को जामताड़ा पुलिस ने जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:03 PM
an image

जामताड़ा. चारपहिया वाहन में मार्बल व प्लाय से ढक कर अवैध शराब ले जा रहे वाहन को जामताड़ा पुलिस ने जब्त किया है. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध विदेशी शराब का खैप जामताड़ा से बिहार की ओर जाने वाला है. इस सूचना के आलोक में जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने रात्रि गश्ती पदाधिकारी को सूचित किया. इसके बाद रात्रि गश्ती में शामिल एएसआइ धर्मेन्द्र कुमार रजक ने कोर्ट रोड से एक चारपहिया वाहन (बीआर 01 जीई-1735) को जब्त किया. वाहन से रायल स्टैग शराब के कुल 30 पेटी, प्रत्येक पेटी में 375 एमएल रायल स्टैग शराब की कुल 24 बोतलें ( कुल 30X24= 720 तथा इम्पीरियल ब्लू शराब की 12 पेटी, प्रत्येक पेटी में 375 एमएल इम्पीरियल ब्लू की 24 बोतलें, कुल 30X24 = 288 बोतलें बरामद की गयी. छापामारी दल में एएसआइ धर्मेंद्र कुमार रजक, आरक्षी आरलेख टुडू, आरक्षी नीतिश कुमार पासवान आदि जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version