मिहिजाम. सीमावर्ती बंगाल के सलानपुर थाना क्षेत्र में पानी का पाइप बिछाने के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गये. इनमें से तीन की मौत हो गयी है. चार में से तीन मजदूर झारखंड के पाकुड़ जिले के निवासी बताये जा रहे हैं. एक मजदूर का आसनसोल अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालात भी गंभीर बनी हुई है. घटना सलानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया कोलयरी इलाके की है. सूचना पाकर सलानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मजदूरों को जमीन से बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य आरंभ किया. मजदूरों के नाम रज्जाक शेख (22 वर्ष), शेखउद्दीन शेख (18 वर्ष), समसूल शेख (20 वर्ष) तथा नितेश पासवान (25 वर्ष) है. समसूल शेख का अभी इलाज चल रहा है. घटना के बाद सभी को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत तीन को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि सलानपुर के डालमिया कोलियरी क्षेत्र में रेल साइडिंग रोड के किनारे राज्य सरकार के पीएचइडी की ओर से जल जीवन योजना के तहत पानी का पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए जमीन की खुदाई का काम चल रहा था. मजदूर मिट्टी हटाने के काम में जुटे थे. अचानक वहां जमीन धंस गयी. मजदूरों के मिट्टी में फंसने पर वहां मौजूद अन्य मजदूरों व कर्मियों ने शोरगुल शुरू कर दिया, जिससे बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे. मिट्टी को हटाने के प्रयास प्रारंभ किया गया. काफी अंदर तक दबी भारी मिट्टी से मजदूरों को बाहर निकालने के उपाय व बचाव कार्य में जुटे लोगों को समझ में नहीं आ रहा था, लेकिन फावड़े के सहयोग से मिट्टी हटाने में ग्रामीण जुट गये. इससे विलंब होने पर जेसीबी की सहायता ली जाने लगी. इससे मजदूरों को खतरा होने की आशंका से ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. हालांकि पुलिस के पहल पर मिट्टी को हटा कर चार मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है