भीषण गर्मी से चौथी कक्षा की छात्रा हुईं बेहोश

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कदरुडीह में चतुर्थ की छात्रा प्रियंका सोरेन अपने वर्ग कक्ष में बेहोश हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:09 AM

विद्यासागर. इन दिनों भीषण गर्मी के कारण हर किसी का हाल बेहाल हो रहा है. प्रचंड गर्मी का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है, क्योंकि उनकी छुट्टी दोपहर एक बजे होती है. मंगलवार को करमाटांड प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कदरुडीह में चतुर्थ की छात्रा प्रियंका सोरेन अपने वर्ग कक्ष में बेहोश हो गयी. शिक्षक को इस बात की जानकारी होते ही अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल बच्ची को होश में लाने के उपाय किये गये. हाथ के पंखे से जैसे-तैसे बच्ची को संभाला गया. विद्यालयों के मासूमों के लिए यह गर्मी आफत बनी हुई है. प्रधानाध्यापक समीर कुमार यादव ने एंबुलेंस और बच्ची के अभिभावक को फोन कर बुलाया. सूचना पाकर पहुंचे स्वजन उसे चिकित्सक के पास जामताड़ा सदर अस्पताल ले गए. कुछ देर बाद उसे होश आ गया. अभिभावकों ने स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version