हातिमारा में पशुपालकों को दी गयी निशुल्क दवा

हातिमारा गांव में विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. पशुपालकों के पशुओं का इलाज कर निशुल्क दवा का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:54 PM

कुंडहित. प्रखंड के हातिमारा गांव में विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने शिविर में आए पशुपालकों के पशुओं का इलाज कर निशुल्क दवा का वितरण किया. शिविर में मुख्य रूप से क्षेत्र के पशु कृमि की समस्या से जूझते पाए गये. फिलहाल पशुओं में कोई विशेष बीमारी देखने को नहीं मिली. शिविर में पशुपालकों को कृमि की दवा उपलब्ध कराई गयी. झारखंड सरकार की ओर से मोबाइल वेटरनरी आरंभ किया गया है, जिसमें 1962 पर कॉल करने पशुपालक निशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं. कहा कि क्षेत्र में पशु जनगणना की जा रही है, उसमें आप सभी सहयोग करें. मौके पर पशुपालन कर्मी मृणाल कुमार मंडल सहित पशुपालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version