करमाटांड़ में बच्चों से लेकर युवाओं ने लिया पिकनिक का आनंद

करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से नववर्ष मनाया गया. प्रखंड के गुनीडीह नदी तट पर लोगों ने नववर्ष का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:35 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से नववर्ष मनाया गया. प्रखंड के गुनीडीह नदी तट पर लोगों ने नववर्ष का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया. गांव के युवा, महिला, पुरुष और बच्चों ने एकजुट होकर पिकनिक मनाया. ठंडी हवाओं और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सभी ने मिलकर नये साल का जश्न मनाया. सुबह से ही नदी किनारे पिकनिक का माहौल बन गया था. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ खाना-पीना, गाने-बजाने और खेलकूद का आनंद ले रहे थे. बच्चों ने जहां खेलकूद और गुब्बारे उड़ाने में दिन बिताया, वहीं महिलाओं ने पारंपरिक व्यंजन बनायी. पुरुषों ने खाना पकाने में मदद की और मनोरंजन के लिए संगीत की व्यवस्था की. युवाओं ने लोकगीत और नृत्य के माध्यम से समां बांध दिया. बच्चों ने अपने खेलों और हंसी-खुशी से माहौल को और भी जीवंत बना दिया. पिकनिक के दौरान सभी ने मिल-जुलकर खाना खाया और पारिवारिक व सामुदायिक बंधन को मजबूत किया. गांव के बुजुर्गों ने इस आयोजन का सराहना की और इसे एकजुटता का प्रतीक बताया. गुनीडीह नदी के पास इस तरह का पिकनिक उत्सव क्षेत्रवासियों के लिए यादगार बन गया. नववर्ष पर सैलानियों से गुलजार रहा पिकनिक स्पॉट नाला. नववर्ष 2025 के स्वागत में पहला दिन क्षेत्र के सभी पर्यटन स्थल मंदिर परिसर श्रद्धालु एवं सैलानियों से गुलजार रहा. साल के प्रथम दिन प्रसिद्ध देवालय देवलेश्वर मंदिर, मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर, कर्दमेश्वर मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने आराध्यदेव के दर्शन-पूजन कर नये साल का शुभारंभ किया. लोगों ने पूजा-अर्चना कर नववर्ष मंगलमय सुख-समृद्धि से भरा-पूरा रखने की मन्नतें की. लोगों ने 2024 की पुरानी यादों को भुलाकर 2025 अच्छी तरह गुजरे यही मन्नतें की. नववर्ष पर रात 12 बजे के बाद से ही विभिन्न भागों से स्वागत के लिए रुक-रुक कर पटाखे की आवाज गुंजने लगी. सुबह पौ फटते ही लोग वनभोज मनाने के लिए अपने पसंदीदा स्थानों पर जाने की तैयारी में जुटे. मालूम हो कि नाला प्रखंड के अजय नदी के महेशमुंडा घाट, जुड़िडंगाल, परिहारपुर, मालंचा पहाड़, शीला नदी के मोहजोड़ी घाट, टेसजोड़िया, करजुड़ी एवं कोलीडीह घाटों के अलावा कुरुली नदी बड़ी संख्या में लोग वनभोज मनाने के लिए पहुंचे. कड़ाके की ठंड रहने के बावजूद लोगों में विशेष कर युवा वर्गों में उत्साह चरम पर था. डीजे की धुन पर खूब मस्ती की. ज्यादातर लोग अपने मित्रों के साथ तो कई अपने परिवार के सदस्य के साथ वनभोज का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version