12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में अनुशासन की भावना जगाना ही खेल का है मुख्य उद्देश्य : डीसी

जिलास्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबाॅल टूर्नामेंट गुरुवार से जेबीसी प्लस टू विद्यालय के मैदान में शुरू हुआ.

जामताड़ा. जिलास्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबाॅल टूर्नामेंट गुरुवार से जेबीसी प्लस टू विद्यालय के मैदान में शुरू हुआ. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसइ राजेश कुमार पासवान, एडीपीओ संजय कापरी आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग आरके प्लस-टू उच्च विद्यालय करमाटांड और उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरणी के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरणी की टीम विजयी रही. वहीं अंडर-17 बालक फतेहपुर और कुंडहित के बीच मैच खेला गया, जिसमें आरके उवि कुंडहित की टीम विजयी रही. इसी समूह में नारायणपुर और करमाटांड के बीच मैच खेला गया, जिसमें नारायणपुर की टीम विजयी रही. अंडर-15 बालक वर्ग में जामताड़ा और नारायणपुर प्रखंड के बीच मैच खेला गया. इसमें नारायणपुर की टीम विजयी रही. इसी समूह में फतेहपुर और नारायणपुर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में नारायणपुर की टीम विजयी रही. मौके पर डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास और उनमें अनुशासन की भावना विकसित करना ही इस खेल का मुख्य उद्देश्य है. खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने सभी टीमों को उमंग के साथ खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं में नेतृत्व की भावना, प्रतिस्पर्धा एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने के लिए सुब्रतो कप फुटबाॅल का आयोजन किया जा रहा है. वहीं डीएसइ ने खिलाडियों से कहा कि खेल के द्वारा बच्चे अपना शारीरिक विकास तो कर ही सकते हैं. साथ ही अपना करियर भी बना सकते हैं. जिला शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को हर सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील बास्की ने कहा कि जिले के बच्चे राज्य स्तर पर अपना और अपने जिले का नाम रौशन करें. मौके पर एपीओ उज्ज्वल मिश्रा, एपीएम अजय कुमार व वंदना भट्ट, शिक्षक डीडी भंडारी, बीइइओ सुखदेव यादव, सर्किल मरांडी, शिक्षक विद्या सागर, दुर्गेश कुमार दुबे, सरोज यादव, जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष दुलाल राय, उपाध्यक्ष भोलानाथ पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें