गांधी मैदान सज-धज कर तैयार, शान से लहरायेगा तिरंगा

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा. झंडोत्तोलन को लेकर मैदान सज-धज कर तैयार है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:45 PM

जामताड़ा. गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा. झंडोत्तोलन को लेकर मैदान सज-धज कर तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान में प्रात: 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्से में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. वहीं परेड में 14 प्लाटून शामिल होंगे, जिसमें जिला बल के दो प्लाटून, होमगार्ड के दो प्लाटून, आइआरबी झिलुवा का एक, सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी, डीएन एकेडमी, सेंट जाेसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय का एक-एक प्लाटून शामिल है. इसके अलावा जिले के 14 विभागों की ओर से झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके लिए विभागवार थीम की से झांकी को सुसज्जित, आकर्षक और जागरुकतापरक प्रदर्शन किया जायेगा. समारोह को लेकर गांधी मैदान का रंग रोगन पूर्ण कर लिया गया है. अपराह्न में फैंसी क्रिकेट मैच प्रशासन बनाम आम नागरिकों के बीच खेला जायेगा. शाम में एसजीएसवाइ हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सभी पुस्तकालयों में पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी. इल्डर्स क्लब में कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वीतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version