गांधी मैदान सज-धज कर तैयार, मंत्री डॉ इरफान शान से फहरायेंगे तिरंगा
जामताड़ा के गांधी मैदान में ध्वजारोहण को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी गुरुवार को ध्वजारोहण करेंगे.
जामताड़ा. जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को जामताड़ा के गांधी मैदान में ध्वजारोहण को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान सजधज कर तैयार है. जामताड़ा गांधी मैदान में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी गुरुवार को ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान मंत्री परेड का भी निरीक्षण करेंगे. गांधी मैदान में सम्मानित करने का कार्यक्रम भी होगा. स्वतंत्रता दिवस पर समहरणालय, पुलिस केंद्र, पुलिस लाइन, अनुमंडल कार्यालय, साइबर थाने, जामताड़ा टाउन थाना, जामताड़ा नगर पंचायत कार्यालय, मंडल कारा, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, जामताड़ा महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, जिला कांग्रेस कार्यालय, जिला भाजपा कार्यालय, झामुमो कार्यालय समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण होगा. मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण से पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी जिला मुख्यालय स्थित वीर कुंवर सिंह, भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू मुर्मू, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल में परेड का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है