13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, पंडाल में विराजे गणपति बप्पा

गांधी मैदान में शनिवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया है. इसको लेकर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है.

जामताड़ा. गांधी मैदान में शनिवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया. इसको लेकर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है, जो राजस्थान के महल के तर्ज पर है. पंडाल बनाने का कार्य बंगाल के कारीगरों ने किया है. वहीं मेला में मनोरंजन के लिए तारामाची, झूला, ड्रैगन, ब्रेक डांस लगाया गया है. पूरे गांधी मैदान के अंदर और बाहर चारों तरफ रंग-बिरंगे लाइटें लगायी गयी है, जो देखने में काफी आकर्षित लग रहा है. वहीं 12 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेला कमेटी के सदस्यों के अलावा मेला आने वाले लोग रक्तदान करेंगे. पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. खाने के लिए दुकानें भी लगायी गयी है, जिसमें मुंबई के भेलपुरी और बनारस का पान मिल रहा है. कहा जाता है कि भगवान गणेश को अपने घर लाने और उनकी पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता और समृद्धि मिलती है. पोस्ट ऑफिस के समीप गणपति की प्रतिमा स्थापित जामताड़ा. शहर के पुराने पोस्ट ऑफिस के समीप मेरा समिति की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर भव्य पंडाल बनाकर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. शनिवार को श्रद्धालुओं ने गणपति की पूजा-अर्चना की. मेरा समिति के अध्यक्ष प्रमोद राउत ने बताया कि भगवान गणेश हर साल समृद्धि और सफलता लेकर आते हैं. 1979 से मेरा समिति के सदस्यों की ओर से पूरे विधि विधान से गणेश जी की पूजा की जाती है. कुछ कारणवश पिछले दो वर्षों से यहां पूजा नहीं हुई थी, लेकिन इस वर्ष पूरे धूमधाम से गणेश जी की पूजा हो रही है. इसे लेकर यहां भव्य पंडाल बनाया गया है. और पूरे बाजार को लाइटों से सजाया गया है. मौके पर मेरा समिति के सदस्य सचिन राउत, प्रदीप राउत, राजा राउत, विनय राउत, राकेश राउत, ब्रजेश राउत, विष्णु राउत, करण राउत, राजीव राउत आदि थे. गणपति महाराज की वैदिक मंत्रोचारण से हुई पूजा नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को गणेश चतुर्दशी पर भगवान सिद्धी विनायक की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गयी. विदित हो कि नारायणपुर बाजार में विगत कई वर्षों से बाजार पूजा समिति की ओर से गणेश चतुर्दशी पर भगवान लंबोदर की पूजा की जाती है. पूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. आकर्षक पंडाल में गणपति महाराज की प्रतिमा स्थापित की गयी. गणेश पूजा को लेकर नारायणपुर में उत्सवी माहौल है. बाजार के मेला मैदान में पांच दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया है. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुंआ, टावर झूला, नोका, मिक्की माउस के अलावा खिलौने की कई दुकानें सजी है, जिसका बच्चे भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. करमाटांड़ में भगवान गणेश की हुई पूजा विद्यासागर. करमाटांड़ के सुभाष चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गणेश पूजा धूमधाम से की गयी. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा काफी धूमधाम से गणेश पूजा समिति के युवक कर रहे हैं. आज गणेश की प्रतिमा विसर्जन और खिचड़ी महाभोग का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें