जामताड़ा. शहर के कायस्थपाड़ा स्थित मेरा समिति की ओर से गुरुवार देर रात भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया. इसके साथ ही गणेश महोत्सव का समापन हुआ. डीजे के धुन के साथ गणपति की प्रतिमा काे पूरे शहर का भ्रमण कराया गया. इसके बाद तालाब में विसर्जन किया गया. मेरा समिति के सदस्य प्रदीप राउत ने बताया कि गणेश महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर करने आते हैं. भगवान गणेश हर साल समृद्धि और सफलता लेकर आते हैं. मौके पर प्रमोद राउत, राजा राउत, विनय राउत, राकेश राउत, ब्रजेश राउत, विष्णु राउत, करण राउत, राजीव राउत, राजेश राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है