गंगासागर ट्रेन से आरपीएफ ने 24 बोतल शराब किया बरामद
दरवाजे के पास संदिग्ध हालत में रखे दो ट्रॉली बैग मिला. बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की गयी
जामताड़ा. ऑपरेशन कोड सतर्क के तहत प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार देर रात को 13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस में आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा के एसआइ आरके गुप्ता के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया. इस अवसर पर ट्रेन के एस-9 कोच की जांच की, जहां सामने के दरवाजे के पास संदिग्ध हालत में रखे दो ट्रॉली बैग मिला. बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने भी उक्त बैग पर अपना दावा नहीं किया. जांच करने पर उन्होंने पाया कि बैग में विदेशी शराब की बोतलें थी. जिसे आरपीएफ ने ट्रॉली बैग लेकर ट्रेन से नीचे उतर गए. रेल पुलिस ने 24 पीस “ब्लेंडर्स प्राइड ” प्रीमियम व्हिस्की की बोतल (जिसकी कुल कीमत 23520 रुपये) को जब्त किया. जब्त शराब को आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा लाया गया. वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए जिला आबकारी विभाग को जब्त शराब सौंपी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है