मिहिजाम. चित्तरंजन के गढ़ा कॉलोनी में तैयार पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को विभिन्नता में एकता का संदेश देगा. देश में विभिन्न जाति व समुदाय के लोग निवास करते हैं, जो आपस में प्रेम भाव को अपने पर्व त्योहारों के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं. लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर व सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी निभाते हैं. इस वर्ष पूजा समिति अपने पंडाल में प्रदर्शित करने जा रही है. पंडाल में विभिन्न कैनवास बनाए जा रहे हैं, जिसमें वर्ष के 12 महीना में भारत में होने वाले अलग-अलग पर त्योहारों का कैलेंडर में दर्शाया जायेगा. पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सचिव राजीव रंजीत कुमार एवं कोषाध्यक्ष दामोदर ओझा ने बताया कि पूजा पंडाल में विभिन्नता में एकता को दर्शाने का प्रयास किया गया है. देश में अलग-अलग वर्ग के लोग रहते हैं, लेकिन सभी एक दूसरे के पर्व त्योहार में सहभागी बनते हैं. इस पंडाल में दर्शाने का प्रयास किया गया है. पूजा कमेटी की ओर से इस वर्ष करीब 5 लाख रुपए खर्च का अनुमान रखा गया है. पंडाल निर्माण में थर्माकोल, लकड़ी कपड़े का उपयोग किया जा रहा है. पंडाल को मंदिर का आकर दिया गया है. जिसमें मां की प्रतिमा विराजमान होगी. श्रद्धालुओं को रंगीन रोशनी में पंडाल की सुंदरता अपनी ओर आकर्षित करेगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए पूजा कमेटी के वॉलिंटियर्स मुस्तैद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है