डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

ताराबहाल पंचायत अंतर्गत अंबेडकर चौक कमारडीह में आंबेडकर क्लब के तत्वावधान में 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:43 PM

विद्यासागर. ताराबहाल पंचायत अंतर्गत अंबेडकर चौक कमारडीह में आंबेडकर क्लब के तत्वावधान में 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. समाजसेवी कार्तिक रजक ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. समाज में डॉ आंबेडकर के बहुमूल्य योगदान की याद में पूरे भारत में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. पंसस परमेश्वर दास ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक समानता, शिक्षा और स्वतंत्रता के लिए अनगिनत संघर्ष किए. मौके पर शिक्षक नारायण भंडारी, रेशमलाल दास, अभिजीत दास, गौरीशंकर दास, दिलीप दास, मुखिया रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version