13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 दिसंबर के राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा पेंडिंग मामलों का कराएं निष्पादन : पीडीजे

डालसा के तत्वावधान में 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.

जामताड़ा कोर्ट. डालसा के तत्वावधान में 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने बुधवार को व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारी, सर्टिफिकेट अफसर, जिला खनन पदाधिकारी, एलडीएम, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, नगर पंचायत, बिजली विभाग, जिला परिवहन, भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. पीडीजे ने लंबित सुलह युक्त मामले अधिवक्ताओं के माध्यम से निष्पादन कराने की बात कही. उन्होंने पूर्व से लंबित अभिलेखों पर दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने को कहा. कहा कि आज बहुत सारे मामले हैं, जिनका निष्पादन किया जा सकता है. उन्होंने अपने स्तर से ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान देकर निष्पादन कराने का प्रयास करने को कहा. कहा कि फौजदारी, दीवानी, राजस्व वाद, वाहन दुर्घटना, श्रम विभाग, चेक बाउंस, मजदूरी विवाद, बिजली विभाग, बैंक, रेल से संबंधित मामले, उपभोक्ता, माप तोल, वन विभाग, बीएसएनल उत्पाद विभाग, प्री लिटिगेशन के मामले, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने जिले के सभी विभागों से ज्यादा से ज्यादा मामले निष्पादन कराने अपील की, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके. इस क्रम में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व काउंसलिंग करें. मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखें. अपहरण के आरोपित की जमानत अर्जी खारिज जामताड़ा कोर्ट. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शादी की नीयत से अपहरण करने के मामले में अंतिम सुनवाई की. आरोपित राम पंडित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. आरोपित के विरुद्ध संजय पंडित ने बिंदापाथर थाने में मामला दर्ज कराया है. देसी शराब बनाने के आरोपी को नहीं मिली जमनात जामताड़ा कोर्ट. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय ने अवैध रूप से देसी शराब बनाने के मामले में आरोपित दुबराज मंडल, निर्मल मंडल और राजन मरांडी की अग्रिम जमानत अरजी खारिज कर दी. आरोपित के विरुद्ध जामताड़ा उत्पाद विभाग में मामला दर्ज है. आरोपित के घर से 350 मिट्टी के कलसी में महुआ शराब बरामद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें