बच्चों का बनवायें जाति प्रमाण-पत्र व बैंक में खुलवायें खाता : बीइइओ
बीआरसी करमाटांड में प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई.
विद्यासागर. बीआरसी करमाटांड में प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता बीइइओ सुखदेव यादव ने की. संचालन बीपीओ सावित्री किस्कू ने किया. बीइइओ ने शिक्षकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ग 8 से 12 वीं तक के छात्राओं का अवशेष फॉर्म और सूची जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने वर्ग एक से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने और बैंक खाता खोलवाने काे कहा. प्रोजेक्ट इंपैक्ट का पालन करने का निर्देश दिया. रेल प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक परीक्षा एवं उसका मूल्यांकन, इको क्लब का गठन एवं विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने को कहा. ई -विद्या वाहिनी में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, बच्चों के बीच पुस्तक वितरण और एसएमसी के सदस्यों का ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया. बीपीओ ने सभी सचिवों को 15 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के निरक्षरों की सूची जमा करने काे कहा. उन्होंने इंस्पायर्ड अवार्ड और नवोदय विद्यालय में बच्चों का पंजीकरण करने की बात कही. बीआरपी गोवर्धन कुमार ने सत्र 2024 – 25 के वर्ग अष्टम के छात्र छात्राओं लिए साइकिल के लिए सूची यथाशीघ्र जमा करने काे कहा. मौके पर शिक्षक विद्या सागर, अमरनाथ दास, प्रेम नाथ तिवारी, दिनेश राणा, मनस्वी झा, विकास कुमार, दीपक कुमार निर्भय, श्याम सिंह, सहायक अध्यापक सोमनाथ सिंह, टुनटुन पोद्दार, छोटेलाल मंडल, गोविंद मंडल, सीआरपी राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है