परिवार के सभी सदस्यों का करायें ई-केवाइसी : सीओ
अंचल कार्यालय सभागार में सीओ सह प्रभारी एमओ अविश्वर मुर्मू ने डीलरों के साथ बैठक की.
जामताड़ा. अंचल कार्यालय सभागार में सीओ सह प्रभारी एमओ अविश्वर मुर्मू ने डीलरों के साथ बैठक की. सीओ ने माइग्रेंट मजदूर से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में प्रतिवेदन को दो दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करने को कहा है. साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाइसी कराने को कहा, जिन डीलरों को गेहूं, चावल, चना दाल, नमक आवंटन प्राप्त हो चुका है उसको समय पर वितरण करें. कहा कि आदेश की अवहेलना करने पर डीलरों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नाजीर कृष्ण टुडू, देव कुमार साव, सोहन कुमार राम, पप्पू तिवारी, महेंद्र यादव, कृष्णा मुर्मू , नजरुल अंसारी, विनय भगत, अनिल साहू, डब्ल्यू बाउरी, सुभाष मरांडी, पांडव यादव, श्याम पासवान, नरेश जैन आदि डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है