प्रतिनिधि जामताड़ा जामताड़ा प्रखंड सभागार में बुधवार को सीओ सह प्रभारी एमओ अविश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जामताड़ा प्रखंड, जामताड़ा नगर पंचायत और मिहिजाम नगर परिषद के डीलर उपस्थित थे. इस दौरान, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत पीडीएस दुकानदारों को कार्डधारी के प्रत्येक सदस्य का ई-केवाइसी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. एमओ ने बताया कि जामताड़ा प्रखंड इस मामले में जिले में काफी पीछे है. सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे ई-केवाईसी जल्द पूरा करें और विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इसके अलावा, धोती साड़ी लूंगी योजना के अंतर्गत प्रखंड स्तर से उठाव कर वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. गेहूं, चावल और नमक के भंडार प्राप्ति के बाद वितरण में कोई त्रुटि पाई जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बरजोडा पंचायत के एक डीलर को शिकायत मिलने पर चेतावनी दी गयी, और बैठक में अनुपस्थित डीलरों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये. डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने केवाइसी में समस्याओं पर चर्चा की, जिस पर एमओ ने समाधान के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी से पत्राचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर आपूर्ति विभाग के नाजिर कृष्णा टुडू, डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, सोहन राम, कृष्ण मुर्मू, नजरुल अंसारी, श्याम पासवान , सपन मंडल, सत्यनारायण टिबड़ेबाल, अरुण कुमार, शंभु रविदास आदि डीलर उपस्थित थे. ———————————————————————- सीओ सह प्रभारी एमओ ने जामताड़ा प्रखंड के डीलरों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है