एग्री क्लीनिक योजना में मिट्टी की करायें जांच : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले में एग्री क्लीनिक योजना में एजेंसी के परफॉर्मेंस मूल्यांकन के लिए बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:49 PM
an image

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले में एग्री क्लीनिक योजना में एजेंसी के परफॉर्मेंस मूल्यांकन के लिए बैठक हुई. एग्री क्लीनिक का संचालन कर रहे एजेंसी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विगत 01 वर्ष के कार्य परफॉर्मेंस व उपलब्धियों की जानकारी दी. एजेंसी ने बताया कि जामताड़ा प्रखंड में 4000 से अधिक किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच की गयी है. इसके अलावा अन्य कृषि संबंधित कार्य किए जा रहे हैं. डीसी ने एजेंसी को सभी प्रखंडों में मिट्टी की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि एग्री क्लीनिक के माध्यम से किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के साथ-साथ उपचार के उपा भी बताए जाते हैं, ताकि खेतों में पैदावार बढ़े. बता दें कि एग्री क्लीनिक स्थापना करने का उद्देश्य है किसानों को उचित परामर्श देकर कृषि उत्पादकता, किसानों के उपज, उनकी आय में वृद्धि करना है, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मौसम पूर्वानुमान, पौधा संरक्षण एवं कृषि से संबंधित अन्य विषयों पर किसानों को परामर्श उपलब्ध कराना है. मौके पर डीएफओ राहुल कुमाऱ, डीडीसी निरंजन कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन, एलडीएम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version