साइकिल मिलने से ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आयेगी : स्पीकर
कुंडहित के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.
उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को दी गयी साइकिल, बोले स्पीकर फोटो – 13 छात्रा को साइकिल वितरण करते विस अध्यक्ष प्रतिनिधि, कुंडहित उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत सोमवार को कुंडहित के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में सखी मंडल दीदियों ने स्वागत गीत गाकर की गयी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी एजाज हुसैन, बीडीओ जमाले राजा, अंचल अधिकारी अमित किस्कू, बीइइओ मिलन कुमार घोष, 20 सूत्री अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, वंदना खां ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में विकास की गंगा बह रही है. लोगों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आयेगी नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे. कहा कि छात्रों के लिए सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, पारदेशीय छात्रवृत्ति आदि योजनाएं चला रही है. जिला कल्याण पदाधिकारी एजाज हुसैन, बीडीओ जमाले राजा के अलावा जनप्रतिनिधियों भी कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कई लाभुकों को अनुदानित दर उन्नत किस्म के गाय का वितरण किया गया. मंच रा संचालन एसबीएम के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन ने किया. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम सूर्य देव कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा धर, कुतुबुद्दीन खान, उत्तम पाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है