सहना में साइबर अपराध करते कांशीटांड़ का घनश्याम मंडल गिरफ्तार
साइबर थाने की पुलिस ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के सहना में छापेमारी कर साइबर ठगी करते कांशीटांड़ के घनश्याम मंडल को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के सहना में छापेमारी कर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर जयंत तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना पर जामताड़ा थाना क्षेत्र के सहना में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस दौरान सहना के सड़क किनारे साइबर अपराध करते एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कांशीटांड़ गांव के घनश्याम मंडल के रूप में हुई. इसके पास से 4300 रुपये नकद, 03 मोबाइल, 4 सिम, 02 एटीएम, एक आधार कार्ड व एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाने में 76-2024 कांड संख्या दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बता था. साइबर ठगी करता था. इंस्पेक्टर जयंत तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त घनश्याम मंडल पूर्व में भी साइबर ठगी मामले में जेल गया है. इसके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाने में मामला दर्ज है. बताया कि ये बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के लोगों से ठगी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है