गिरिधारी भगवान को पंचामृत से किया गया अभिषेक

मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण के खीर चोरी महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:18 PM

नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में गुरुवार को जय गिरीधारी कमेटी की ओर से भगवान श्री कृष्ण के खीर चोरी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अखंड हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. श्री श्री गिरिधारी मंदिर में भगवान को विधि-विधान पूर्वक पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण के सबसे प्रिय भोग खीर माखन आदि अर्पित किया गया. काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने जय कन्हैया लाल की, जय राधा दामोदर, जय गिरिधारी के जयकारे लगाये. जयकारा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. जानकारी हो कि इस मंदिर परिसर में होली के अवसर पर चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन, सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, यहां शिवरात्रि, अन्नकूट महोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं खीर चोरी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. आज पूरे वर्ष के लिए 53 सप्ताह एवं उपरोक्त विशेष कार्यक्रम के लिए 178 सेवा दाताओं के नामों की घोषणा लॉटरी के माध्यम से की गयी. उक्त वार्षिक अनुष्ठान का भार श्रद्धालु अजय मेहारिया, डॉ विजयानंद प्रसाद, पूर्ण चंद्र महतो, कृष्ण चंद्र महतो, परिमल मंडल, समर लायक, कीर्तन मंडल, प्रबोध मंडल, रघु दास, राम गोपाल मंडल, उत्पल दे, भुवन दत्त आदि ने उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version