गिरिडीह का साइबर ठग नारायणपुर से गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी कर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया हरिण तालाब के जंगल के पास में साइबर अपराध करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:06 PM
an image

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया हरिण तालाब के जंगल के पास में साइबर अपराध करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग की पहचान गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के फुलझरिया गांव के अख्तर अंसारी के रूप में हुई है. इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 03-2025 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक के पास से 04 मोबाइल, 04 सिम, 01 एटीएम व 01 आधार कार्ड जब्त किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त पीएनबी के एपीके फाइल, जिसमें आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर लोगों को मैसेज भेजता था. पीएनबी के एपीके फाइल को लोगों से इंस्टॉल करने तथा आधार कार्ड का नंबर डालने पर कस्टमर का जितना मैसेज आता था, वह इसके भी मोबाइल में आ जाता है. उसके आधार पर अमेजन में एड मनी कर साइबर ठगी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version