Loading election data...

बैंड प्रतियोगिता में बालिका विद्यालय की टीम मिला प्रथम स्थान

खेलो झारखंड के तहत आउटडोर स्टेडियम में बुधवार को भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बैंड प्रतियोगिता में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की टीम को प्रथम स्थान मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:38 PM
an image

जामताड़ा. खेलो झारखंड के तहत आउटडोर स्टेडियम में बुधवार को भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीडीसी निरंजन कुमार, आरडीडी डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि खेल को अपने जीवन में अवश्य ही शामिल करना चाहिए. आरडीडी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा खेल के आयोजन से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. बैंड प्रतियोगिता में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की टीम को प्रथम स्थान मिला, जबकि कस्तूरबा नाला की बैंड टीम उपविजेता रही. कस्तूरबा जामताड़ा की बैंड टीम तृतीय स्थान पर रही. एडीपीओ संजय कापरी, एपीएम अजय कुमार, एपीएम वंदना भट्ट, एपीओ उज्ज्वल मिश्रा ने मेडल और ट्राफी देकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. संचालन शिक्षक सेवानिवृत्त शिक्षक डीडी भंडारी ने किया. मौके पर शिक्षक विद्या सागर, दुर्गेश कुमार दुबे, चंद्रशेखर सिंह, कुमार गौरव, जिला ओलिंपिक संघ के सचिव सरोज यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version