बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राएं गयी रांची

जिला की विजेता टीम राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेलगांव रांची के लिए रवाना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:21 PM

जामताड़ा. खेलो झारखंड के तहत जिला की विजेता टीम राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेलगांव रांची के लिए रवाना हुई. वार्डन रश्मि सिंह के नेतृत्व में 25 छात्राओं का दल बस से रवाना हुईं. जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम और जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने बैंड टीम को शुभकामना देते हुए रवाना किया. वार्डन रश्मि सिंह ने बताया कि फतेहपुर की मंझली किस्कू टीम लीडर के नेतृत्व में राज्य स्तर पर विजेता बनकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची थी और भुवनेश्वर में भी प्रदर्शन किया था. बैंड टीम में उर्मिला हांसदा, नमिता हेंब्रम, सुनीता बास्की, प्रियंका बेसरा, अनिमा हांसदा, लक्ष्मी मिर्धा, बबीता मिर्धा, अर्चना सोरेन, गीता हेंब्रम, शांतिप्रिय हेंब्रम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version