कठिन परिश्रम से ही प्राप्त किया जा सकता है लक्ष्य : उपनिदेशक

नगर के पालबागान स्थित सृजन पब्लिक स्कूल परिसर में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:09 PM

मिहिजाम. नगर के पालबागान स्थित सृजन पब्लिक स्कूल परिसर में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, दुमका डॉ गोपाल कृष्ण झा एवं विशिष्ट अतिथि रमा झा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों के जीवन में सफलता के मंत्र से अवगत कराया. कहा कि ईमानदारी और कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. अपने कार्य के प्रति सदैव सजग रहें. कहा बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से सृजनात्मकता एवं कलात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बच्चे अत्यंत मनमोहक लग रहे थे. मौके पर डॉ विरेंद्र पांडेय, विनोद कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सविता तिवारी, निदेशक अमरेंद्र तिवारी, डॉ दुरबा तिवारी, प्राचार्या सीमा तिवारी, राखी सिंह, अध्यापिक अर्पिता बनर्जी, इंद्राणी ओझा, नीतू साव, स्वेता ओझा, रीतू मेहता, अविनाश कौर, रिंपा विश्वास, निधि कुमारी सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version