कुंडहित में धूमधाम से की गयी गोवर्धन पूजा

कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को गोवर्धन पूजनोत्सव मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:16 PM
an image

कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को गोवर्धन पूजनोत्सव मनाया गया. उल्लेखनीय है कि दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा में गोधन यानी गायों की पूजा की जाती है. गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है. देवी लक्ष्मी जिस प्रकार सुख समृद्धि प्रदान करतीं हैं उसी प्रकार गौ माता भी अपने दूध से स्वास्थ्य रूपी धन प्रदान करती है. इस तरह गौ को संपूर्ण मानव जाति के लिए आदरणीय माना जाता है. गौ के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए ही कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन गोवर्धन की पूजा की जाती है. जानकर बताते हैं कि हजारों साल पहले आज ही के दिन इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों को बचाने के लिए श्रीकृष्ण ने अपना अलौकिक अवतार दिखाते हुए गोवर्धन पर्वत को अपनी हाथ की तर्जनी व अंगुली पर उठाकर इंद्र के घमंड को चूर-चूर किया था. इस अवसर पर गायों को नहला-धुलाकर खूब सजाया-संवारा जाता है. तत्पश्चात गाय की पूजा कर उनकी आरती भी उतारी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version