12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़गोड़ा स्थित गिरिधारी मंदिर में गोवर्धन की हुई पूजा

खामार गांव के समीप स्थित पहाड़गोड़ा श्री श्री गिरिधारी मंदिर परिसर में गिरि गोवर्धन की पूजा व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया.

नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी हदलबांक एवं खामार गांव के समीप स्थित पहाड़गोड़ा श्री श्री गिरिधारी मंदिर परिसर में गिरि गोवर्धन की पूजा व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शनिवार की सुबह से ही अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ. मालूम हो कि कार्तिक मास के शुक्ल प्रतिपद को उत्सव मनाया जाता है. श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन शंखनाद के साथ मंदिर परिसर स्थित पहाड़ की परिक्रमा की. वहीं पहाड़ के ऊपर विराजमान गिरिराज जी को गायत्री मंत्र के साथ विधि-विधान पूर्वक पंचामृत से अभिषेक कराया गया. स्नान अभिषेक के पश्चात विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. बाबा गिरिधारी की मध्यान्न कालीन भोग व आरती की गयी. मौके पर समर्पित सेवादाताओं के सौजन्य से साबुत, मूंग, कढ़ी चावल, बाजरा सहित अनेकों प्रकार के मौसमी सब्जियों को मिलाकर व्यंजन बनाया गया, जिसे अन्नकूट कहा जाता है. उसे भगवान को भोग लगाया गया. अन्नकूट महोत्सव के नियमानुसार सामूहिक प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर कुणाल कांचन, फतेहपुर क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार पंडित सपरिवार, अजय मेहरिया, अरविंद मंडल, अद्वैत मंडल, स्वप्न मंडल, प्रबाेध मंडल, देवकुमार महतो, सुजीत कुमार यादव, कालीपद मंडल, अंजन कुमार यादव, सहदेव महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, पूर्ण चंद्र महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें