13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज से होगा शुरू, पंचायतों में 15 सितंबर तक लगेगा शिविर : डीसी

जिले में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा.

जामताड़ा. जिले में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा. डीसी कुमुद सहाय ने जिलावासियों से अपने पंचायतों में लगने वाले शिविर में जाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन देने की अपील की है. कहा कि विगत वर्ष भी शिविर का आयोजन कर लाभुकों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया था. इस वर्ष भी जिला प्रशासन का प्रयास है कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध कराया जाय. ताकि कोई भी अहर्ताधारी व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे. कहा कि यह सरकार की अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. सभी योजनाओं का लाभ आहर्ता पूर्ण करने वाले लोगों तक पहुंचाना इसका उद्देश्य है. शिविर के आयोजन, प्राप्त आवेदनों, मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की कोई लापरवाही किसी भी स्तर से नहीं हो. इसे सभी पदाधिकारी व कर्मी को सुनिश्चित करना है. बताया कि जिला एवं राज्य स्तर से सीधे कार्यक्रम की निगरानी होगी. उन्होंने प्रखंड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि कार्यक्रम में सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक संख्या में आवेदन लोगों से प्राप्त करेंगे एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन भी करेंगे. शिविरों में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे, जिसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि है. कहा कि जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उनमें लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार करनी है. प्राथमिकता के आधार पर उन्हें लाभ प्रदान करना है. प्रखंड, निकाय वार शिविरों की मॉनिटरिंग के लिए वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जामताड़ा प्रखंड में एसडीओ, नारायणपुर में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, करमाटांड़ में भूमि सुधार उप समाहर्ता, नाला में अपर समाहर्ता, कुंडहित में डीडीसी, जामताड़ा एवं फतेहपुर में उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा नगर निकाय में एसडीओ को वरीय अधिकारी नामित किया गया है. 30 अगस्त को इन पंचायतों में लगेगा शिविर जामताड़ा प्रखंड के शिवलीबाड़ी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जायेगा. नारायणपुर के बुटबेरिया पंचायत भवन एवं चंपापुर पंचायत भवन, करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह पंचायत भवन, नाला के महुलबोना पंचायत भवन, कुंडहित के कुंडहित पंचायत भवन, फतेहपुर के पालाजोरी पंचायत भवन, नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या 1 एवं 2 (संत एंथोनी स्कूल राजबाड़ी), नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड संख्या 1 एवं 2 (मवि कोडापाड़ा, मिहिजाम) में शिविर का आयोजन होगा. 31 अगस्त को इन पंचायतों में लगेगा शिविर जामताड़ा प्रखंड के पियालसोला पंचायत भवन एवं कुशबेदिया पंचायत भवन, नारायणपुर प्रखंड के दिघारी पंचायत भवन एवं शहरपुर पंचायत भवन, करमाटांड़ प्रखंड के कुरुवा पंचायत भवन, नाला प्रखंड के बंदरडीहा पंचायत भवन एवं जामदेही पंचायत भवन, कुंडहित के अम्बा पंचायत भवन, फतेहपुर के चापुड़िया पंचायत भवन, नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड संख्या 03 एवं 04 (दुर्गा मंदिर, मिहिजाम) में शिविर लगेगा. 01 सितंबर को करमाटांड़ प्रखंड के तरकोजोरी पंचायत भवन व कुंडहित के भेलुवा में शिविर का आयोजना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें