जल सहियाओं को 18 हजार रुपये मनादेय दे सरकार : संघ

जल सहियाओं ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आवास बड़वा में पांच सूत्री मांग-पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 8:19 PM

नाला. जल सहियाओं ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आवास बड़वा में पांच सूत्री मांग-पत्र सौंपा. स्पीकर की अनुपस्थिति में झामुमो जिला सचिव परेश यादव को मांग पत्र सौंपा गया. जल सहियाओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही हूं, लेकिन उन्हें कुछ भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. सिर्फ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में विभाग से दिया जा रहा है. बढ़ती महंगाई में एक हजार रुपये का मूल्य कुछ भी नहीं है. मौके पर वासंती भारती, गुमानी टुडू, अनोडी किस्कू, नमिता हेंब्रम, वासंती मुर्मू, माधवी बागति, मिनोति टुडू, एमेली मुर्मू, सुभाषिनी कोल आदि मौजूद थीं. ये है मांग : जल सहियाओं को एक हजार प्रोत्साहन राशि की जगह 18 हजार रुपये देने, 20 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित कार्यों को जल सहियाओं की देखरेख में करने, जल सहियाओं को सालाना दो बार यूनिफॉर्म देने. आकस्मिक दुर्घटना में मौत पर अनुकंपा का लाभ देते आश्रितों को रोजगार देने आदि मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version